एलपीयू के वैज्ञानिकों ने प्राप्त किया उपयोगी ‘पेटेंट’

शिक्षा

हमें अपने वैज्ञानिकों पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है- डॉ. अशोक मित्तल

टाकिंग पंजाब

जालंधर। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं की एक टीम ने कोविड-19 के कठिन समय दौरान सुरक्षा व स्वच्छता के बारे में सोचते हुए साबुन डिस्पेंसर के लिए एक इंटरनेट ऑफ थिंग्स डिवाइस विकसित किया है, जिसका पेटेंट करवा लिया गया है। इस पेटेंट के साथ एलपीयू के शोधकर्ताओं के पास अब 2500 से अधिक अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय पेटेंट प्रकाशित हो गए हैं।      यह इसी वर्ष 2023 में कुछ दिन पहले ही दिए गए पेटेंट के प्रति विकसित नया उपकरण बीप करेगा व 20 सेकंड के लिए संगीत बजाएगा। एलपीयू में शोधकर्ताओं की एक टीम का नेतृत्व करते हुए प्रो. वाइस चांसलर डॉ. लोवी राज गुप्ता ने कहा कि पेटेंट की कल्पना, विचार व विकास कोविड-19 के अभूतपूर्व समय के दौरान किया गया था, जिसकी अभी और जरूरत है।     इस विशेष शोध के लिए सभी को बधाई देते हुए एलपीयू के चांसलर डॉ. अशोक कुमार मित्तल ने कहा कि हमें अपने वैज्ञानिकों पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है, जिन्होंने एलपीयू को देश के अन्य सभी संस्थानों से आगे रखते हुए अधिकतम संख्या में पेटेंट प्रकाशित किए व स्वीकृत करवाए हैं। हम वास्तव में एलपीयू में अनुसंधान को महानियंत्रक पेटेंट, डिजाइन व ट्रेड मार्क द्वारा लगातार मान्यता प्राप्त होते हुए देखकर बहुत खुश हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *