सीटी पब्लिक स्कूल में मासिक धर्म स्वच्छता पर सेमिनार का आयोजन

शिक्षा

लड़कियों के अच्छे स्वास्थ्य की निशानी है व्यक्तिगत सफाई- जगनीत कौर-

टाकिंग पंजाब

जालंधर। सीटी पब्लिक स्कूल में कंपनी प्रोक्टर एंड गैंबल की सदस्य जगनीत कौर के सहियोग से मासिक धर्म स्वच्छता पर सेमिनार आयोजत करवाया गया।

इस दौरान सीटी पब्लिक स्कूल की वाइस प्रिंसिपल सुखदीप कौर, प्रोक्टर एंड गैंबल की लिडिंग एमएनसी कंपनी की सदस्य जगनीत कौर व सीटी पब्लिक स्कूल का स्टाफ एंव छात्राएं मौजूद थे। सेमिनार के दौरान जगनीत कौर ने कहा कि हमारे देश में आज भी बहुत से घर ऐसे हैं जहां पर मासिक धर्म पर खुलकर बात नहीं की जाती।

यही वजह है कि कुछ लड़कियों को नहीं पता होता कि इन दिनों अपनी सेहत और साफ-सफाई का ध्यान कैसे रखना चाहिए। स्वस्थ्य और साफ-सफाई के प्रति जागरूक ना होने के कारण उनको कई तरह केपरेशानियों का सामना करना पड़़ता है। इतना ही नहीं,वह इन दिनों बाकि दिनों की उपेक्षा थोड़ी असहज दिखाई देती है।

सीटी पब्लिक स्कूल की वाइस प्रिंसिपल सुखदीप कौर ने कहा कि स्कूल, कॉलेजों और घरों में शिक्षा एंव खेल-कूद केअ लावा और भी कई विषयों पर बात करनी चाहिए। उन्हीं में से एक है मासिक धर्म। जो लड़कियों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *