सेंट सोल्जर इलीट स्कूल के छात्रों ने फेस पेंटिंग व पोस्टर द्वारा दिया मतदान जागरूकता का सन्देश

आज की ताजा खबर शिक्षा

चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाईस चेयरमैन संगीता चोपड़ा ने की छात्रों की प्रशंसा

टाकिंग पंजाब

जालंधर। उत्तरी भारत का उच्च शिक्षा प्रदाता सेंट सोल्जर ग्रुप शिक्षा के साथ साथ समाज में सामाजिक एवं नैतिक कार्यो में भी हमेशा आगे रहता है। सेंट सोल्जर इलीट स्कूल, जालंधर विहार में फेस पेंटिंग एवं पोस्टर मेकिंग गतिविधि का आयोजन हुआ। जिसका नेतृत्व स्कूल प्रिंसिपल रितु चावला एवं समूह स्टाफ की देख रेख में हुआ।       आईसीएसई संबधित यह स्कूल जिसमें छात्रों को पढ़ाई के साथ साथ पाठ्येतर गतिविधियां जैसे: क्रिकेट, बास्केटबाल, वॉलीबॉल , बैडमिंटन, डांसिंग, तैराकी, सिंगिंग, ग्रुप डिस्कशन आदि करवाई जाती है। जिसका मूल कारण छात्रों की रचनात्मकता में वृद्धि हो सके, जिसकी सबसे बड़ी उदाहरण छात्रों द्वारा खुद बनाई गई फेस पेटिंग एवं पोस्टर मेकिंग थी।          गतिविधि में शामिल होने वाले ग्रेड 7 के विद्यार्थी थे: अर्शदीप कौर, आरव मल्होत्रा, सेहजदीप सिंह, लवप्रीत, यशिता, ग्रेड 6 के विद्यार्थी थे : वंशिका, जन्नत, बरिका, हरगुण, गुरनूर, जस्मीन, हिमान्या, परनीत, यशिता। इस गतिविधि पर ग्रुप चेयरमैन अनिल चोपड़ा, एवं वाईस चेयरमैन संगीता चोपड़ा ने सभी छात्रों की प्रशंसा करना और इस मतदान जागरूकता गतिविधि में समाज को भी हिस्सा लेने का सन्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *