प्राइवेट रूम की सिक्योरिटी अमाउंट भी 8000 रुपये से बढ़ कर हुई 25 हजार रुपये
अब 3500 में मिलेगा किसी समय 1900 रूपये में मिलने वाला प्राइवेट कमरा
टाकिंग पंजाब
चंडीगढ़। पीजीआई ने मरीजों को झटका देते हुए अस्पताल के प्राइवेट व वीआईपी रूम का किराया बढ़ा दिया है। पीजीआई के प्राइवेट रूम का किराया इतना हो गया है कि इतने रूपये में किसी 2 स्टार होटल में कमरा मिल सकता है। पीजीआई ने किराया तो बढ़ा ही दिया है, लेकिन इस किराये को लगभग दोगुना कर दिया है।
पीजीआई के प्राइवेट रूम का किराया जों कि पहले 1900 रुपए था, अब बढ़ कर 3500 रुपये हो गया है। इसमें डाइट चार्ज और लैब चार्जेज शामिल हैं। पीजीआई में वीआईपी रूम का किराया 3400 रुपए की बजाए अब 6500 रुपये का हो गया है। इसमें डाइट चार्ज और लैब चार्जेज शामिल हैं।
दरअसल पीजीआई ने वर्ष 2013 में आखिरी बार प्राइवेट और वीआईपी रूम का किराया बढ़ाया था। अब पीजीआई प्रशासन की ओर से इन कमरों के किराए में 84 से 85 फीसद तक का इजाफा किया है।
पीजीआई के डिप्टी डायरेक्टर कुमार गौरव धवन के अनुसार ने वर्ष 2013 में प्राइवेट रूम 950 रुपये का था, जो बढ़ाकर 1900 रुपये किया था, अब यह रूम 3500 रुपये का हो गया है। 2013 में वीआईपी रूम 1500 रुपये का था, उसे बढ़ाकर 3000 रुपये किया गया था।
अब यह बढ़कर 6500 रुपये हो गया है।
पीजीआई में प्राइवेट रूम लेते समय पहले मरीजों को सिक्योरिटी अमाउंट 8000 रुपये देने पड़ते थे, अब मरीजों को 25 हजार रुपये देने पड़ेंगे।