प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्रा को भविष्य के लिए दी शुभकामनाएं
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय जालंधर की बैचलर्स ऑफ आर्ट्स (सेमेस्टर-6) की छात्रा हरप्रीत कौर ने कोलकाता में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी में भाग लेकर कालेज का नाम रोशन किया है। हरप्रीत ने 27वीं आर्ट एंड फोटोग्राफी अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी लाइफ में भाग लिया और सम्मानित हुई। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने फाइन आर्ट्स विभाग की अध्यक्षा डॉ. नीरू भारती शर्मा और डॉ. शैलेन्द्र कुमार को बधाई दी। उन्होंने हरप्रीत कौर को उसकी उपलब्धि के लिए बधाई दी और भविष्य में और अधिक सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। इस मौके पर टिवंकल, चाहत और मनप्रीत भी उपस्थित थे।