चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने की छात्रों के प्रयासों की सराहना
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा उत्साहपूर्वक मनाया गया। जिसमें संस्था के सभी टीचर, एनसीसी यूनिट, छात्रों ने भाग लेते हुए सफाई अभियान चलाया। इसके साथ पॉलिटेक्निक कॉलेज द्वारा एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। जिसमें कॉलेज के डायरेक्टर डॉ.किरपाल सिंह भुल्लर के दिशा निर्देशों पर छात्रों ने विभिन्न प्रकार के पोस्टर्स और स्लोगन पकड़कर इस रैली में भाग किया। रैली से कैंपस छात्रों और कैंपस के आस-पास के गांव में जाकर लोगों को साफ-सफाई के बारे में जागरूक किया और सभी ने सफाई अभियान भी चलाया। इसके अतिरिक्त सभी ने खुद भी स्वच्छता का ध्यान रखने और दूसरों को प्रेरित करने के लिए शपथ ग्रहण की। चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए छात्रों को बताया कि स्वच्छता पखवाड़ा एक राष्रीय अभियान है और इस प्रकार से हम अपने देश को स्वच्छ और स्वस्थ बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों में भाग लेने से युवाओं में भी जिम्मेदारी की भावना आती है और वह देश के जिम्मेदार नागरिक बनते हैं।