प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विभाग के कार्यों की प्रशंसा करते हुए दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय में प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन की देखरेख में पीजी विभाग कामर्स एंड मैनेजमेंट की ओर से बैकिंग एंड फाइनैंशियल सर्विस बी.वॉक की छात्राओं हेतु बैंकिंग साफटवेयर फिनेकल विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने आरबीएल बैंक, जालंधर के सर्कल ऑफिस का भ्रमण किया। जोनी भाटिया, ऑपरेशन मैनेजर द्वारा छात्राओं का स्वागत किया गया। उन्होंने छात्राओं को फिनेकल के अत्याधुनिक संस्करण तथा फिनेकल सॉफटवेयर अधीन विभिन्न कमाण्डों सहित उपभोक्ता ट्रांसेक्शन जैसे बैलेंस चैक करना, पासबुक प्रिंट करना, अकाऊंट संबंधी जानकारी हेतु शिक्षित किया। उन्होंने चैक प्रमाणिकता चैक करने वाली अल्ट्रावायरस मशीन के बारे में भी बताया। ब्रांच मैनेजर ने ई-बैंकिंग के बारे में जानकारी दी। वर्कशॉप के अंत में छात्राओं के संदेहों को दूर किया गया। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विभागाध्यक्षा मीनू कोहली को इस आयोजन हेतु बधाई दी तथा विभाग के कार्यों हेतु उन्हें प्रोत्साहित किया एवं भविष्य में ऐसे आयोजनों हेतु उत्साहित किया। इस मौके पर कॉमर्स विभाग से परनीत कौर भी उपस्थित थी।