नरेंद्र तोमर ने हनी तलवार को चुनावों में हर तरह का संभव सहयोग करने का दिलाया विश्वास…
टाकिंग पंजाब
जालंधर। भाजपा युवा नेता और आईटी सेल के जिला सह संयोजक हतिंदर तलवार हनी ने दिल्ली में भारत सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर अर्जुन राम मेघवाल को कानून मंत्रालय मिलने पर उनके निवास स्थान पर भेंट की व बधाई दी। इसके साथ ही हनी तलवार ने भारत सरकार के कैबिनेट मिनिस्टर किसान मंत्रालय के मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के साथ उनके निवास स्थान दिल्ली पर भेंट की व हनी तलवार ने आने वाले नगर निगम चुनावों को लेकर विस्तार रूप से चर्चा की। हनी ने विश्वास दिलाया कि आने वाले नगर निगम चुनावों में जालंधर में भारतीय जनता पार्टी का मेयर बनाने के लिए वह अपना दिन रात एक कर देंगे। कैबिनेट मिनिस्टर नरेंद्र सिंह तोमर ने हनी तलवार को नगर निगम चुनावों को लेकर गुरु मंत्र दिया और उनको पार्टी प्रति और कार्य करने और नरेंद्र मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर लोगों को घर-घर तक मोदी सरकार के 9 साल के कार्यों को घर-घर तक पहुंचाने के लिए प्रेरित किया। हनी तलवार ने विश्वास दिलाया कि जो गुरु मंत्र और जो राजनीतिक दांव पेच उन्होंने बताए हैं उनके साथ ही वह जालंधर में भारतीय जनता पार्टी के लिए कार्य करेंगे और आने वाले नगर निगम चुनावों में फतह हासिल करेंगे। नरेंद्र तोमर ने हनी तलवार को विश्वास दिलाया कि चुनावों में हर तरह का संभव सहयोग करेंगे।