प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने सभी विद्यार्थियों तथा अध्यापकों को उनके प्रयासों के लिए दी शुभकामनाएँ
टाकिंग पंजाब
जालंधर। डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ.सुविक्रम ज्योति (चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी और जनरल सैक्रेटरी, ट्रस्ट), प्रवीण सैली (प्रधानाचार्या), रमनदीप (उपप्रधानाचार्या) तथा ममता अरोड़ा (सहायक उप प्रधानाचार्या) के नेतृत्त्व में पहली से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ‘नो बैग डे’ का आयोजन किया गया। ‘नो बैग डे’ का उद्देश्य विद्यार्थियों के समग्र विकास और उनकी क्षमताओं को पहचान कर सहगामी क्रियाओं के माध्यम से सीखने-सिखाने की प्रक्रिया को आनंददायी बनाकर उनके तनाव को दूर करना था। यह दिवस विद्यार्थियों के लिए विभिन्न आकर्षक गतिविधियों और आनंददायक क्षणों से भरा था। गतिविधि प्रभार वीनू अग्रवाल तथा रंजू शर्मा के मार्गदर्शन में पहली और दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों ने बहुत उत्साह और रचनात्मकता के साथ शो एंड टैल, कलरिंग, ड्रा एंड कलर, तीसरी से पाँचवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने पोएम रेसिटेशन, ग्रेटिच्यूड कार्ड तथा रंगोली ऑन शीट्स’ जैसी गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया,जहाँ उन्होंने रचनात्मक कौशल का प्रदर्शन किया और ‘नो बैग डे’ का भरपूर आनंद उठाया। छठी से आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने फ़ोटो फ़्रेम, राखी मेकिंग तथा पेपर बैग मेकिंग गतिविधियों में, तथा नौवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने कार्ड मेकिंग, बंदनवार मेकिंग, पेपर-बैग मेकिंग, फ़ाइल कवर डेकोरेशन, पोस्टर मेकिंग तथा स्लोगन राइटिंग जैसी कलात्मक गतिविधियों में अपना प्रदर्शन करते हुए अपनी कल्पना और कलात्मक क्षमताओं को व्यक्त किया। प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने ‘नो बैग डे’ के समापन पर विभिन्न गतिविधियों में विद्यार्थियों के उत्साहपूर्वक भाग लेने पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि पहली से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए “नो बैग डे’ मनाना एक शानदार सफलता थी, जो मनोरंजन, रचनात्मकता और सार्थक अनुभवों से भरा था। यह दिन एक सर्वांगीण शिक्षा प्रदान करने और एक जीवंत और आनंदमय सीखने का माहौल बनाने की स्कूल की प्रतिबद्धता का एक प्रमाण था। प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने सभी विद्यार्थियों तथा अध्यापकों को उनके उल्लेखनीय प्रयासों के लिए शुभकामनाएँ दीं।