प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने इस आयोजन के लिए दी शुभकामनाएं
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर में नेशनल वोटर्स डे के समारोह के अन्तर्गत डिप्टी कमिश्नर एवं जिला चुनाव आफिसर के संयुक्त तत्त्वावधान में प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन की देखरेख में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आगाज किया गया। इन प्रतियोगिताओं में पूरे जालंधर जिले के विभिन्न कालेजों के विद्यार्थी भाग लेंगे। इन प्रतियोगिताओं का विषय ‘वोटर जागरूकता तथा भारत के चुनाव में भागीदारी है। इस अवसर पर प्रथम दिन निबंध लेखन प्रतियोगिता तथा भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। आने वाले दिनों में रंगोली, पोस्टर मेकिंग, नुक्कड़ नाटक, स्किट प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी। इसके अतिरिक्त वोटर जागरूकता रैली का भी आयोजन किया जाएगा। प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कोआर्डिनेटर डॉ. अंजना भाटिया व नीटा मलिक व को- कोआर्डिनेटर अल्का शर्मा को इस आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी तथा कहा कि यह प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों में नए आत्मविश्वास व ऊर्जा का संचार करती है। इन सभी प्रतियोगिताओं के परिणाम 25 जनवरी को नेशनल वोटर्स डे के अवसर पर घोषित किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि एचएमवी इस समारोह का आयोजन लगातार आठवीं बार कर रहा है ताकि चुनावों में बेहतर समाज के निर्माण के लिए जागरूकता व जोश का संचार किया जा सके।