एचएमवी में नैशनल स्टार्ट-अप दिवस हेतु निर्मित इनोवेटिव वस्तुओं की प्रदर्शनी

शिक्षा

प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने इस प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

टाकिंग पंजाब

जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर में प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन के दिशा-निर्देशन अधीन नैशनल स्टार्ट अप दिवस मनाते हुए पंजाब में प्रथम बार निर्मित इनोवेटिव वस्तुओं की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का आयोजन संस्था के इनोवेशन कौंसिल के अध्यक्ष डॉ. अंजना भाटिया के संरक्षण में किया गया। प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने इस प्रदर्शनी का उद्घाटन किया एवं अपने वक्तव्य में बताया कि इस प्रदर्शनी को आयोजित करने का मुख्य लक्ष्य छात्राओं में जागरूकता उत्पन्न करने के साथ-साथ उनके नए विचारों को समक्ष लाना भी है।        इस प्रदर्शनी ने विभिन्न जिज्ञासु छात्राओं को अपनी ओर आकर्षित किया। उन्होंने नव तकनीक, नव विचारों के माध्यम से वस्तुएं निर्मित कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इस इनोवेशन में फ्लेवर अधीन जायका स्टार्टअप, कॉस्मैटिक अधीन काया स्टार्ट अप, कोनवोकेशन अंगवस्त्रा, बायो फर्टीलाइजरस, आर्टीफिशियल इनटैलीजैनस आधारित साफ्टवेयर, एप्रलस, पेटिंग्स एवं और भी बहुत कुछ प्रदर्शित किया गया। इनोवेशन कौंसिल के सदस्य डॉ. राखी मेहता, लवलीन कौर, अल्का शर्मा, नवनीता, प्रोतिमा मंडेर, आशीष चड्ढा, डॉ. सिम्मी,  हरप्रीत, डॉ. मीनाक्षी दुग्गल मेहता,  डॉ. जसप्रीत कौर व रिषभ धीर भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *