मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा…अगर कोई कार्रवाई से संतुष्ट नहीं तो वह फिर कर सकता है अपील
टाकिंग पंजाब
चंडीगड़। जो लोग पुलिस में किसी भी तरह की कोई शिकायत करना चाहते हैं, लेकिन पुलिस स्टेशन जाने से घबराते हैं तो यह खबर उन लोगों को लिए काफी फायदेमंद हो सकती है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की अगुआई में आम आदमी पार्टी सरकार ने एक नई सुविधा शुरू की है। इस सुविधा के तहत अब लोग घर बैठे ही पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवा सकेंगे। मुख्यमंत्री ने सोमवार को इस सुविधा की शुरूआत की। इसी वेबसाइट पर लोग अपनी शिकायत पर हो रही कार्रवाई को देख भी सकेंगे। ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाने के लिए www.pgd.punjabpolice.gov.in वेबसाइट शुरू की गई है। पंजाब सरकार की इस पहल से उन लोगों को सहूलियत मिलेगी, जो पुलिस थाने या अफसरों के दफ्तर के चक्कर काटने से डरते हैं।
इस पोर्टल को लांच करते समय मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि इस पोर्टल पर शिकायत के बाद लोग उसे ट्रैक कर सकेंगे। यह ही नहीं इसी पोर्टल पर लोगों को उनकी शिकायत पर हुई कार्रवाई की रिपोर्ट भी मिलेगी। लोगों को इस पोर्टल पर नाम व मोबाइल नंबर से अकाउंट बनाना होगा। इसके बाद शिकायत दर्ज की जा सकेगी। इसके जरिए लोगों को पुलिस के पास जाने की जरूरत नहीं होगी। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि अगर कोई इस कार्रवाई से संतुष्ट नहीं तो फिर वह अपील कर सकते हैं। शिकायत की जांच के दौरान अगर जरूरत पड़ी तो पुलिस थाने या अफसर के पास बुलाया जाएगा।