लारेंस को सुबह साढ़े 3 बजे मानसा लाई पुलिस, साढ़े 4 बजे कोर्ट में हुई पेशी

आज की ताजा खबर

✍🏻️ लारेंस को सुबह साढ़े 3 बजे मानसा लाई पुलिस, साढ़े 4 बजे कोर्ट में हुई पेशी

✍🏻️ पूछताछ के लिए लाया जा रहा खरड़, पूरे रास्ते कि गईं वीडियोग्राफी।
टाकिंग  पंजाब 

मानसा। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले गैंगस्टर लॉरेंस को लेकर पंजाब पुलिस रात करीब साढ़े 8 बजे दिल्ली से निकली। इसके बाद पानीपत, सोनीपत व करनाल के रास्ते सुबह साढ़े 3 बजे मानसा पहुंची। 4 बजे उसका मानसा में मेडिकल कराया गया व साढ़े 4 बजे कोर्ट में पेश किया। मानसा कोर्ट ने लारेंस को 7 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। अब लारेंस को  पूछताछ के लिए खरड़ स्थित CIA स्टाफ ऑफिस लाया जा रहा है। यहां एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स उससे पूछताछ करेगी।

💢 किसी अनहोनी घटना से बचने के लिए पुलिस ने पूरे रास्ते की वीडियोग्राफी
   लॉरेंस के वकील ने लॉरेंस का फेक एनकाउंटर होने का खतरा बताया था, जिसके चलते पुलिस कोई रिस्क नहीं उठाना चाहती थी। पुलिस 2 बुलेटप्रूफ गाड़ियों में सही सलामत लॉरेंस को पंजाब ले आई। इस दौरान 50 अफसरों की टीम मौजूद रही। पूरे रास्ते की वीडियोग्राफी की गई। अब लॉरेंस के आसपास कड़ा सुरक्षा घेरा रखा गया है।

💢 लॉरेंस के लिए पंजाब पुलिस के सवाल तैयार

✴️ सिद्धू मूसेवाला  के साथ क्या दुश्मनी थी?

✴️ जेल में बैठकर कैसे हत्या की प्लानिंग की?

✴️ मूसेवाला की हत्या में कितने शार्प शूटर थे ?

✴️ मूसेवाला के कत्ल में कौन-कौन शामिल है?

✴️ शार्प शूटर्स को हथियार कहां से मुहैया कराए गए?

✴️ AN94 जैसा मॉडर्न वैपन कहां से आया? यह हथियार अब कहां हैं?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *