सेंट सोल्जर छात्रों ने चमकाया जेईई परिणामों में नाम

शिक्षा

सार्थक कपूर ने 99.85, मृदुल शोरी ने 98.96 व शीतज कपूर ने 98.12 प्रतिशत अंक किये प्राप्त

टाकिंग पंजाब

जालंधर। एनटीऐ की ओर से ली गई जेईई मेन्स में सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स के छात्रों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने गर्व के साथ कहा कि सेंट सोल्जर के छात्रों सार्थक कपूर ने 99.85 प्रतिशत, मृदुल शोरी ने 98.96 प्रतिशत अंक, क्षितिज कपूर ने 98.12 प्रतिशत, तंशिक गोयल ने 94.06 प्रतिशत, आयुष अग्गरवाल ने 86.41 प्रतिशत, गुरप्रीत सिंह ने 84.189 प्रतिशत अंक, लवलीन कौर ने 78 प्रतिशत, मिलनदीप सिंह, जसकरन सिंह ने 76 प्रतिशत व असिस्ट भरद्वाज ने 74 अंक प्राप्त कर संस्था और अभिभावकों का नाम चमकाया है। चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने छात्रों के अभिभावकों को बधाई देते हुए छात्र की मेहनत की सराहना करते हुए भविष्य में भी ऐसे ही नाम चमकाने को प्रेरित किया व अध्यापकों को इसी प्रकार छात्रों का साथ देने को कहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *