चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने छात्रों को दी शुभकामनाऐं
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर मैनेजमेंट एंड टेक्निकल इंस्टीच्यूट कपूरथला रोड में प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया जिसमें छात्रों का चयन करने के लिए मुथूट फाइनेंस लिमिटेड आई। जिसमें कंपनी से रीजनल मैनेजर हरजीत सिंह और एचआर काजल विशेष रूप से छात्रों के इंटरव्यू के लिए पहुँचे जिनका स्वागत डॉ.रोहन शर्मा द्वारा किया गया। संस्थान के प्रिंसिपल डॉ. रोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्लेसमेंट में एमबीऐ के दीपक कुमार, निशांत कुमार, अमिता, ओनिक उनिक, सिमरनप्रीत, एकता, एमसीऐ के जेसिका, गौरव की रिलेशनशिप एग्जीक्यूटिव, कस्टमर केयर एग्जीक्यूटिव, इन्शुरन्स एग्जीक्यूटिव, फोरेक्स एग्जीक्यूटिव के रूप में आकर्षक पैकेज पर चयन हुआ है। उन्होंने कंपनी का धन्यवाद करते हुए बताया कि छात्रों को कंपनी द्वारा ट्रेनिंग भी मुहैया करवाई जाएगी। छात्रों ने कॉलेज मैनेजमेंट और अध्यापकों का धन्यवाद किया। चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने छात्रों को शुभकामनाऐं देते हुए कड़ी मेहनत कर संस्था और अभिभावकों का नाम चमकाने को कहा।