प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने की विभाग के प्रयासों की प्रशंसा
टाकिंग पंजाब
जालंधर। एचएमवी कम्पीटीटिव हब द्वारा प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन के संरक्षण में गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया। इसका विषय यूपीएससी/पीपीएससी परीक्षा की तैयारी कैसे करें था। गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी के एआईएस सेंटर के डिप्टी डायरेक्टर डॉ. मलकीयत सिंह बतौर रिसोर्स पर्सन उपस्थित थे। उन्होंने छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करने के लिए प्रोत्साहित किया व एचएमवी की पूर्व छात्राओं आईएएस भावना गर्ग, स्मिता डावरा, पीसीएस सरोजिनी गौतम शारदा, बबीता कलेर तथा अनुपम कलेर का उदाहरण दिया। उन्होंने बताया कि हब द्वारा छात्राओं को बैंकिंग कोचिंग, सीए फाउंडेशन कोचिंग दी जा रही है जिसमें सफल छात्राओं की गिनती अधिक है। डॉ. मलकीयत सिंह ने सिविल सर्विसिस के बारे में छात्राओं को बताया कि क्या पढऩा चाहिए, कैसे पढऩा चाहिए और कब पढऩा चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि ग्रैजुएशन के दौरान ही तैयारी शुरू कर दी जाए तो कोचिंग लेेने की भी जरूरत नहीं रह जाती। उन्होंने सफलता के 5 मंत्र सांझे किए। पहला मंत्र यह कि प्रतिदिन अखबार पढ़ा जाए व अन्तर्राष्ट्रीय, राष्ट्रीय व राज्य स्तर की खबरों पर पैनी नजर रखी जाए। दूसरा मंत्र यह कि अपनी शब्दावली पर काम किया जाए जिसे हम अच्छी किताबें पढ़कर सुधार सकते हैं। तीसरा मंत्र यह कि छठी से दसवीं कक्षा तक की एनसीईआरटी की किताबों से बेसिक ज्ञान हासिल किया जाए। चौथा मंत्र था कि अपने लक्ष्य के प्रति अनुशासित व केन्द्रित तरीके से अग्रसर रहना चाहिए। पांचवां मंत्र कि सही स्टडी प्लान बनाना चाहिए जिसमें शारीरिक, शैक्षणिक व मानसिक कायाकल्प को समय देना चाहिए। इन 5 मंत्रों को अपना कर यूपीएससी/पीपीएससी की परीक्षा कर आसान हो जाता है। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विभाग के प्रयासों की प्रशंसा की।