प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्रा दीपा व समस्त टीम को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय की छात्रा दीपा प्रधान ने यूजीसी द्वारा एंटी रैगिंग सप्ताह के संदर्भ में आयोजित इंस्टाग्राम रील मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर कालेज को गौरवान्वित किया। दीपा एचएमवी में बी.वॉक. जर्नलिज्म एंड मीडिया सेमेस्टर-5 की छात्रा है। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने बताया कि यूजीसी ने एंटी रैगिंग सप्ताह के संदर्भ में नैशनल स्तर की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की। इनमें से एचएमवी ने इंस्टाग्राम रील मेकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया तथा दिए गए निर्देशानुसार उसे अपलोड किया। इस रील को बनाने में बीवॉकजर्नलिजम एंड मीडिया सेमेस्टर-5 की छात्रा दीपा व उनकी टीम ने सराहनीय भूमिका निभाई। इस टीम में सीमा, रीना, दमनप्रीत, सहर, अंजलि, अंजनी व दीक्षा शामिल थे। इन छात्राओं ने अपनी क्रिएटिविटी से 60 सेकेंड की रील बनाई जिसमें उन्होंने रैगिंग के विरुद्ध युवाओं को सामाजिक व कानूनी तौर पर जागरूक किया। एचएमवी की एंटी रैगिंग कमेटी की इंचार्ज बीनू गुप्ता ने भी छात्राओं को बधाई दी तथा कहा कि छात्राओं ने 3290 प्रतियोगियों में से पहले 23 फाइनलिस्ट में जगह बनाई तथा अंत में उन्हें प्रथम पुरस्कार दिया गया। विभागाध्यक्षा डॉ. रमा शर्मा ने कहा कि विभाग की छात्राओं ने प्रथम पुरस्कार जीतकर यह स्पष्ट कर दिया कि छात्राओं के पास क्रिएटिविटी की कमी नहीं है। इस अवसर पर डॉ. नवरूप, डॉ. आशमीन कौर, डॉ. शालू बत्तरा, शैफाली, डॉ. मीनू तलवाड़, डॉ. दीप्ति धीर व अन्य सदस्य व एंटी रैगिंग सैल की सेक्रेटरी दिलप्रीत व ज्वाइंट सेक्रेटरी विभूति भी उपस्थित थे।