छात्रों ने भारत माता, महात्मा गांधी, भगत सिंह, झाँसी की रानी व वीर जवानों का रूप धारण कर शहीदों को किया याद
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल मॉडल हाउस ब्रांच द्वारा 75वें स्वतंत्रता दिवस पर भारत की आज़ादी और शहीदों को समर्पित प्रोग्राम करवाया गया जिसमें ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए जिनका स्वागत प्रिंसिपल अनुराधा शर्मा, स्टाफ व छात्रों द्वारा किया गया।
छात्रों ने भारत माता, महात्मा गांधी, भगत सिंह, जवाहर लाल नेहरू, इंदिरा गांधी, झाँसी की रानी व वीर जवानों का रूप धारण कर देशभक्तों की याद की ताजा किया और देशभक्ति के गीत, डांस, कविताएं, देश की आज़ादी के लिए संघर्ष पर लघु नाटिका, आदि पेश की।
चेयरमैन अनिल चोपड़ा ने छात्रों को देश के प्रति उनके कर्तव्य से जागरूक करवाते हुए उन्हें पढ़-लिख कर देश की सेवा करने के लिए प्रेरित किया।