यह छात्रों व कर्मचारियों के लिए पेशे को बेहतर ढंग से समझने का शानदार अवसर- प्रिंसीपल डाॅ. युगदीप कौर
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ, सीटी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस, साउथ कैंपस, शाहपुर जालंधर ने सेक्टर 43बी चंडीगढ़ स्थित परधुमन गर्ग लॉ चैंबर्स के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इस समझौता ज्ञापन पर पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के अधिवक्ता परधुमन गर्ग, अधिवक्ता जगतेश्वर सिंह, अधिवक्ता रूपिंदर कौर और अधिवक्ता चाहत बंसल ने हस्ताक्षर किए। इस साझेदारी का उद्देश्य सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ और प्रधुमन गर्ग लॉ चैंबर्स के बीच पारस्परिक रूप से लाभप्रद संबंधों को बढ़ावा देना है।
दोनों संस्थानों के छात्रों और संकाय सदस्यों के शैक्षणिक व व्यावसायिक विकास को बढ़ाना है। इस अवसर पर सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ लॉ की प्रिंसीपल डाॅ. युगदीप कौर ने कहा कि यह छात्रों और कर्मचारियों दोनों के लिए पेशे को बेहतर ढंग से समझने और पेशेवर कौशल विकसित करने का एक शानदार अवसर है। इसके साथ ही उन्होंने परधुमन गर्ग लॉ चैंबर्स से जुड़ने की खुशी भी जाहिर की।