टाकिंग पंजाब
जालंधर। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में दूरस्थ शिक्षा निदेशालय ने अपने डिस्टेंस एजुकेशन विद्यार्थियों के लिए दो सप्ताह का ऑनलाइन ‘व्यक्तिगत संपर्क कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें हजारों विद्यार्थियों ने ऑनलाइन संपर्क कार्यक्रम में भाग लिया व विश्वविद्यालय के शीर्ष विषय विशेषज्ञों से आवश्यक शैक्षणिक परामर्श प्राप्त किया। विद्यार्थियों के ऑनलाइन पंजीकरण के आधार पर एलपीयू के डिस्टेंस एजुकेशन ने मैनेजमेंट, कंप्यूटर ऍप्लिकेशन्स, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, कॉमर्स, लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन साइंस, इकोनॉमिक्स, एजुकेशन, इंग्लिश, हिंदी, पंजाबी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान व समाजशास्त्र के विषयों में पीसीपी कक्षाएं संचालित कीं। इन कक्षाओं में विद्यार्थियों की शंकाओं पर चर्चा कर मौके पर ही उनका समाधान भी किया गया।