सेंट सोल्जर के छात्रों ने +2 पंजाब बोर्ड के परिणामों में लहराया परचम

शिक्षा

टाकिंग पंजाब

जालंधर। पंजाब स्कूल एजुकेशन बॉर्ड द्वारा घोषित किए गए +2 कक्षा के परिणामों में सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स के परिणाम शानदार व शत प्रतिशत रहे। सेंट सोल्जर इंटर कॉलेज फ्रेंड्स कॉलोनी के कॉमर्स में इशिता ने 92.5 प्रतिशत, गीतिका ने 92.5 प्रतिशत, गुरलीन कौर ने 91.4 प्रतिशत, गुरलीन कौर ने 91.4 प्रतिशत, इशिका ने 90.4 प्रतिशत, चेतन ने 90 प्रतिशत, मेडिकल में अमित ने 90.2 प्रतिशत, सेंट सोल्जर कॉलेजिएट स्कूल, मुख्य कैंपस के कॉमर्स के छात्रों हरप्रीत कौर ने 88.4 प्रतिशत, रौशन ने 88 प्रतिशत, रोहित कुमार ने 86.8 प्रतिशत, साइंस में नेहा ने 86.4 प्रतिशत, हरगुन ने 86 प्रतिशत,आर्ट्स में कृष्णा ने 84.2 प्रतिशत सेंट सोल्जर कॉलेजिएट स्कूल हदियाबाद की कॉमर्स की छात्रा जस्मीन कौर ने 87.6 प्रतिशत,और सेंट सोल्जर कॉलेजिएट स्कूल दानिशमंदा के कॉमर्स के छात्रों अनुज कुमार ने 90.2 प्रतिशत, नवदीपकौर ने 87.4 प्रतिशत, समीक्षा ने 84.4 प्रतिशत, आर्ट्स में मुस्कानप्रीत ने 87.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हैं। चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने इस शानदार नतीजों पर छात्रों व उनके अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि जो छात्र हायर एजुकेशन के लिए सेंट सोल्जर आना चाहते है उन्हें मास्टर राजकँवर चोपड़ा स्कालरशिप प्रदान की जाऐगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *