‘अलर्ट टुडे अलाइव टुमारो’ का दिया संदेश
टाकिंग पंजाब
जालंधर। छात्रों को रोड़ सेफटी व ट्रैफिक नियमों संबंधी जानकारी देने के लिए एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। सेंट सोल्जर इंस्टीट्टयूट ऑफ फार्मेसी एंड पॉलिटेक्निक में ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से करवाए गए इस सेमिनार में ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर कमलेश कौर मुख्य अतिथि व शिंगारा सिंह विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। इंसपेक्टर कमलेश कौर ने छात्रों ओर कॉलेज ड्राईवर्स को ट्रैफिक नियमों, रोड साइन, ट्रैफिक कानून व लाइसेंस नियमों संबंधी जानकारी दी।
इसके अलावा एएसआई मनोहर चंद व धर्मपाल सिंह ने सभी को ट्रैफिक साइन व उनके महत्व के बारे में बताया। उन्होंने छात्रों को सड़क पर चलने व वाहन चलाने के नियमों, रोड लेनज ओर ट्रैफिक लाइटों के लाल, पीले तथा हरे रंग के बारे विस्तृत जानकारी दी। प्रिंसिपल इंजी. हरजीत सिंह ने सभी मेहमानों का धन्यवाद किया। इसके बाद ‘अलर्ट टुडे अलाइव टुमारो’ का संदेश देते हुए छात्रों ने रोड शो भी निकाला।