एक यूनिट रक्तदान किसी की ज़िंदगी बचा सकता है- प्रिंसिपल प्रवीण सैली
टाकिंग पंजाब
जालंधर। शिव ज्योति पब्लिक स्कूल में विद्यालय प्रबंधन व प्रिंसिपल प्रवीण सैली के कुशल नेतृत्त्व में प्रगति सदन की इंचार्ज रेखा जोशी की देखरेख में स्मृति शर्मा ने ‘विश्व रेड क्रॉस दिवस’ के अवसर पर वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से जानकारी देते हुए विद्यार्थियों को बताया कि रेडक्रॉस एक स्वयंसेवी संस्था है जो देश में आपदाग्रस्त लोगों को राहत पहुँचाने में बहुत ही महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाती है। रक्तदान करने और उसको ज़रूरतमंद लोगों तक समय पर पहुँचाने में यह संस्था जिस प्रकार कार्य कर रही है वह किसी से छिपी नही है। प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने कहा कि यह संस्था आपदा के समय मित्र की तरह सहायता का हाथ आगे बढ़ाती है। मानवता की सेवा हेतु रक्तदान करने के लिए सभी को अपील करते हुए उन्होंने कहा कि एक यूनिट रक्तदान किसी की ज़िंदगी बचा सकता है। डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट),डॉ. सुविक्रम ज्योति (चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी;जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), प्रधानाचार्या प्रवीण सैली, रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) व ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने आज की विकट परिस्तिथियो में ‘सर्वे भवन्तु सुखिनः’ के भाव को चरितार्थ करने वाली रेड क्रॉस संस्था के अमूल्य योगदान के लिए आभार प्रकट किया तथा सभी के रोगमुक्त जीवन के लिए कामना की।