वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने की छात्रों के प्रयासों की सराहना
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर नर्सिंग ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट खाम्ब्रा में जीएनएम छात्रों द्वारा विश्व रेडक्रॉस दिवस मनाया गया। जिसमें प्रिंसिपल नीरज सेठी के दिशा निर्देशों पर छात्रों ने पीड़ित मानवता की सेवा बिना भेदभाव के करते रहने का विचार देने वाले तथा रेडक्रॉस अभियान को जन्म देने वाले महान मानवता प्रेमी जीन हेनरी डयूनेन्ट को श्रद्धांजलि देते हुए मानवता की सेवा करने का प्रण लिया। छात्रों मानसी, सुरिंदर, विशाल, प्रिया, रितिका, राजदीप, बिकाश, कमल, राजविंदर, अंजली आदि ने पोस्टर्स/स्लोगन्स बन जागरूकता फैलाई। प्रिंसिपल नीरज सेठी ने छात्रों के प्रयास की सराहना करते हुए बताया कि रेडक्रॉस द्वारा चलाए गए रक्तदान जागरूकता अभियान के कारण हीआज थैलेसिमिया, कैंसर, एनीमिया जैसी अनेक जानलेवा बीमारियों से हजारों लोगों की जान बच रही है। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए सभी को छात्रों की इस मुहिम में साथ देने को कहा।