इनोसेंट हार्टस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के छात्रों ने हासिल की इंटरनेशनल प्लेसमेंट

शिक्षा

टाकिंग पंजाब

जालंधर। इनोसेंट हार्टस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में स्कूल ऑफ होटल मैनेजमेंट व आईटी के छात्रों ने अंतरराष्ट्रीय प्लेसमेंट हासिल की है। बीएचएमसीटी 8वें सेमेस्टर के छात्र लक्ष्य दुग्गल को 2800$ प्रति माह के पैकेज पर रेनेसांस कॉनकोर्स अटलांटा एयरपोर्ट होटल, यूएसए में कुलिनरी शेफ के रूप में चुना गया व बीएचएमसीटी छठे सेमेस्टर की शरनदीप कौर को जेडब्ल्यू मैरियट मायर्टल बीच रिज़ॉर्ट, साऊथ कैरोलिना, यूएसए में 3980$ प्रति माह पर कुलिनरी विभाग में ट्रेनी के रूप में चुना गया। दोनों छात्र सफलतापूर्वक अपने-अपने संगठनों में शामिल हो गए हैं। इसके अलावा 10 छात्रों ने कंपनी के इंटरव्यू राउंड में सफलता प्राप्त करके जॉब ऑफ लेॅटर प्राप्त कर लिए हैं। बीसीए छठे सेमेस्टर की एकता ठाकुर को कैंटर टेक्नोलॉजीज ऑस्ट्रेलिया द्वारा 3268$ प्रति माह के पैकेज पर वेब डेवलपर के रूप में चुना गया। इनोसेंट हार्टस ग्रुप के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने छात्रों को शुभकामनाएँ दीं व अपने छात्रों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्लेसमेंट दिलाने के लिए टीम के प्रयासों की सराहना की। ग्रुप डायरेक्टर डॉ. शैलेश त्रिपाठी ने इस उपलब्धि के लिए छात्रों व फैकल्टी मेंबर्स को बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *