शिव ज्योति स्कूल में अंतर्सदन सामूहिक चर्चा प्रतियोगिता का आयोजन

शिक्षा
प्रधानाचार्या श्रीमती नीरू नैय्यर व उप-प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने विजेताओं को मेडल देकर किया उनका उत्साहवर्धन
टाकिंग पंजाब
जालंधर। विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्या श्रीमती नीरू नैय्यर के कुशल मार्गदर्शन में अंतर्सदन ‘सामूहिक-चर्चा प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। इसी संदर्भ में नौवीं से बारहवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न विषयों पर आधारित ‘सामूहिक-चर्चा प्रतियोगिता’ करवाई गई। इस प्रतियोगिता में 38 चयनित विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से भाग लिया तथा विषयानुरूप ‘सामूहिक चर्चा’ द्वारा अपने कौशल का प्रदर्शन किया। प्रधानाचार्या श्रीमती नीरू नैय्यर व उप-प्रधानाचार्या श्रीमती प्रवीण सैली ने विजेताओं को मेडल देकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस दौरान निर्णायकगण की भूमिका श्रीमती वैशाली, श्रीमती मेघा कुमार व गतिविधि प्रभारी की भूमिका श्रीमती रंजू शर्मा ने निभाई।
  श्रीमती कृष्णा ज्योति (चेयरपर्सन ), डॉ. विदुर ज्योति ( चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ. सुविक्रम ज्योति (मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी, जनरल सैक्रेटरी, ट्रस्ट), श्रीमती नीरु नैय्यर (प्रधानाचार्या) व श्रीमती प्रवीण सैली (उप-प्रधानाचार्या) ने विद्यार्थियों, अभिभावकों, मार्गदर्शक अध्यापक वर्ग के प्रयासों की प्रशंसा की तथा प्रतिभागियों एवं विजेताओं को हार्दिक बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *