एचएमवी में मनाया गया अन्तर्राष्ट्रीय प्रोग्रामर डे

शिक्षा

प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए किया प्रेरित

टाकिंग पंजाब

जालंधर। हंस राज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग कम्प्यूटर साइंस एंड आईटी की ओर से अन्तर्राष्ट्रीय प्रोग्रामर डे के अन्तर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाईं गईं। छात्राओं ने प्रोग्रामिंग इन सी, सी++ तथा एचटीएमएल, जावा सिक्रिप्ट प्रोग्रामिंग में रिम्पी, तनु (बीसीए सेमेस्टर-5) प्रथम, पलक (एमएससी आईटी. सेमेस्टर 3) तथा पलक (बीएससीआईटी सेमेस्टर 5) दूसरे तथा रमनीक, मनप्रीत (बीसीए सेमेस्टर 5) तीसरे स्थान पर रहे।

सी/सी++ प्रोग्रामिंग मुकाबले में अनुशिका, ईशा अरोड़ा (बीसीए सेमेस्टर3) प्रथम, मुस्कान, मनप्रीत (बीसीए सेमेस्टर 3) दूसरे व कशिश, महक (बीसीए) तीसरे स्थान पर रहे। प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने विजेताओं को बधाई दी व छात्राओं को इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। विभागाध्यक्षा डॉ.संगीता अरोड़ा व डॉ. अनिल भसीन इन प्रतियोगिताओं के ओवरआल इंचार्ज थे। प्रतियोगिता के जज रविंदर मोहन जिंदल,जगजीत भाटिया व सोनिया महेन्द्रू थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *