‘ऑन द स्पॉट लैंडस्केप प्रतियोगिता’ में पाया सांत्वना पुरस्कार
टाकिंग पंजाब
जालंधर। शिव ज्योति पब्लिक स्कूल में विद्यालय प्रबंधन व प्रिंसिपल प्रवीण सैली के कुशल मार्गदर्शन में विद्यालय की प्रतिभावान छात्रा पारुल गुप्ता (बारहवीं डी) को ‘केएमवी कॉलेजिएट सी. सेकेंडरी स्कूल, जालंधर’ में आयोजित ‘केएमवी करिश्मा’ कार्यक्रम के अंतर्गत रजनी मलिक के मार्गदर्शन में ‘ऑन द स्पॉट लैंडस्केप प्रतियोगिता’ में सांत्वना पुरस्कार मिला। प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने पारुल गुप्ता की इस उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई दी।
कृष्णा ज्योति (पेट्रन), डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ. सुविक्रम ज्योति (मैनेजर कम चेयरमैन,जनरल सैक्रेटरी, ट्रस्ट), प्रवीण सैली (प्रधानाचार्या), रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) व ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने विद्यार्थी,अभिभावकों व अध्यापक वर्ग के प्रयासों की प्रशंसा की तथा उसके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।