दाऊद इब्राहिम ने दी आतंकी मुश्ताक अहमद व मुश्ताक नाम के दो आतंकियों को प्रधानमंत्री को मारने की सुपारी
टाकिंग पंजाब
मुंबई। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर से जान से मारने की धमकी मिली है। इससे पहले प्रधानमंत्री को इसी साल अगस्त में भी जान से मारने की धमकी मिली थी। उस समय एक ई-मेल भेजकर कहा गया था कि आतंकियों के स्लीपर सेल में शामिल 20 लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मारने के लिए तैयार हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बार मुंबई पुलिस को एक वॉट्सऐप मैसेज मिला है, जिसमें कहा गया है कि भगोड़े आतंकी दाऊद इब्राहिम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मारने की साजिश रची है। इस मैसेज के बाद मुंबई पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।
दरअसल मुंबई ट्रैफिक पुलिस को भेजे गए ऑडियो मैसेज में कहा गया है कि दाऊद इब्राहिम ने मुश्ताक अहमद व मुश्ताक नाम के दो आतंकियों को प्रधानमंत्री मोदी को मारने की सुपारी दी है। इस मामले में वर्ली थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है व पुलिस मैसेज भेजने वाले की तलाश कर रही है।