प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने पूरी साइंस फैकल्टी को दी बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय को केंद्र सरकार के साइंस एंड टेक्नालिजी विभाग की ओर से डीएसटी क्यूरी ग्रांट प्रदान की गई है। इस स्कीम के अन्तर्गत साइंस के पीजी विभागों को साइंस एंड टेक्नालिजी विभाग भारत सरकार की ओर से रिसर्च फंडिंग प्रदान की जाएगी। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने बताया कि जीएनडीयू अमृतसर के अन्तर्गत कालेजों में से यह ग्रांट प्राप्त करने वाला एचएमवी पहला कालेज बन गया है। प्रोजेक्ट कोआर्डिनेटर डॉ. अंजना भाटिया द्वारा स्क्रीनिंग के पहले राउंड में दी गई प्रेजेंटेशन के तहत प्रोजैक्ट एडवाइजरी कमेटी ने यह ग्रांट प्रदान की है। पीजी साइंस विभागों को उपकरण खरीदने के लिए तीन वर्ष की अवधि के लिए नॉन रेकरिंग ग्रांट दी गई है। इसके अतिरिक्त साइंस शिक्षा के सर्वपक्षीय विकास के लिए रेकरिंग ग्रांट भी दी गई है। इसमें विशेष जोर पोस्ट ग्रैजुएट एवं रिसर्च स्तर की प्रेक्टिकल ट्रेनिंग पर दिया जाएगा ताकि साइंस शिक्षा को और बेहतर बनाया जा सके। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने प्रोजैक्ट कोआर्डिनेटर डॉ. अंजना भाटिया, सहायक कोआर्डिनेटर हरप्रीत कौर, डीन अकादमिक डॉ. सीमा मरवाहा, डीन साइंस फैकल्टी दीपशिखा, सलोनी शर्मा, डॉ. जतिंदर कुमार, डॉ. गगनदीप व पूरी साइंस फैकल्टी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि साइंस विभाग से देश के लिए बेहतरीन महिला वैज्ञानिक निकलते रहेंगे। इस स्कीम के अन्तर्गत कालेज विभिन्न उपकरण खरीद कर छात्राओं को विज्ञान के क्षेत्र में नए अवसर प्रदान करेगा।
इसके तहत विभिन्न कालेजों की छात्राओं को साइंस विभागों में रिसर्च के विभिन्न अवसर प्रदान किए जाएंगे। डॉ. अंजना भाटिया ने बताया कि इस ग्रांट के साथ ही पोस्ट ग्रैजुएट टीचिंग के स्तर को बढ़ाने में मदद मिलेगी। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने डीएवी प्रबंधकरी समिति के प्रधान पदमश्री डॉ. पूनम सूरी, चेयरमैन लोकल एडवाइजरी कमेटी जस्टिस (रिटा.) एनके सूद, डीएवी मैनेजमेंट व लोकल एडवाइजरी कमेटी के सभी मैंटर्स का धन्यवाद किया।