मुख्य अतिथि जालंधर मोहयाल सभा के प्रधान नन्द लाल वैद, सचिव अशोक दत्ता व प्रिंसिपल श्वेता कुकरेजा ने बच्चों को किया सम्मानित
टाकिंग पंजाब
जालंधर। रेज एंड प्रेज द्वारा भाई मतिदास मोहयाल भवन में मातृ सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में जालंधर मोहयाल सभा के प्रधान नन्द लाल वैद व सचिव अशोक दत्ता ने शिरकत की। नन्हे- नन्हे बच्चों द्वारा शानदार रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। बच्चों द्वारा प्रस्तुत आर्केस्ट्रा, रोबोटिक डांस, वेस्टर्न डांस, फ़्यूजन बैले व हिप-हॉप नृत्यों ने समां बाँध दिया। इसके इलावा छात्रों ने गिद्दा, भांगड़ा आदि पेश कर सबको मंत्र मुग्ध कर दिया। इस सम्मेलन में उपस्थित सभी द्वारा बच्चों के प्रयासों की खूब सराहना की गई। इसके साथ साथ माताओं ने भी विभिन्न खेलों में भाग लेते हुए खेलों का खूब आनंद लिया। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए जालंधर मोहयाल सभा के प्रधान नन्द लाल वैद ने बच्चों की सराहना करते हुए कहा कि नन्हें बच्चों द्वारा अपनी कला का इतने बेहतरीन रूप से प्रदशर्न करना प्रशंसनीय है। बच्चों को ऐसी विभिन्न गतिविधियों में भाग लेकर अपने अंदर छुपे स्टेज फेयर को खत्म करते हुए अपनी कला को उजागर करना चाहिए। मैं इस सराहनीय प्रदशर्न करने के लिए सभी बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ। वहीं, जालंधर मोहयाल सभा के सचिव अशोक दत्ता ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि यह नन्हें- नन्हें बच्चे ही हमारे देश का उज्जवल भविष्य हैं व मुझे इनके अंदर छुपी हुई प्रतिभा के देखकर अत्यंत आनंद की अनुभूति हुई। तत्पश्चात मुख्य अतिथि जालंधर मोहयाल सभा के प्रधान नन्द लाल वैद व सचिव अशोक दत्ता द्वारा बच्चों को प्रमाण पत्र दिए गए। मुख्य अतिथि ने बच्चों को शुभकामनायें देते हुए जीवन में आगे बढ़ने व खूब मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। प्रिंसिपल श्वेता कुकरेजा ने बच्चों को जीवन में हमेशा आगे बढ़ने व अपने लक्ष्य को पाने के लिए खूब मेहनत करने की प्रेरणा दी। अंत में विद्यालय की डायरेक्टर सविता जगी व प्रिंसिपल श्वेता कुकरेजा ने इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए मुख्य अतिथि व मातृ शक्ति का धन्यवाद किया।