हम तो सौभाग्यशाली हैं जो इन लोगों की बदौलत अपने परिवार के साथ खुशियां मना पा रहे हैं- सीजेआई चंद्रचूड़
टाकिंग पंजाब
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा सुप्रीम कोर्ट परिसर में क्रिसमस समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में भारत के प्रधान न्यायाधीश (सीजेआई) डीवाई चंद्रचूड़, दूसरे नंबर के वरिष्ठ जज जस्टिस संजीव खन्ना व जस्टिस अहसानुद्दीन अमानउल्ला भी मौजूद रहे। इस दौरान सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने सीमा पर अपनी जान कुर्बान करने वाले वीर जवानों को याद करते हुए कहा कि अभी दो दिन पहले ही पुंछ राजौरी सेक्टर में हमारे वीर सैनिकों ने इतनी बर्फानी ठंड में हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान किया है। हम तो सौभाग्यशाली हैं जो इन लोगों की बदौलत अपने परिवार के साथ खुशियां मना पा रहे हैं। सीजेआई चंद्रचूड़ ने आगे कहा कि आइए हम हमारी सीमाओं पर उन लोगों को न भूलें जो इन सर्दियों के दिनों में अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं और हमारी रक्षा के लिए अपने जीवन को दांव पर लगाते हैं। इतना ही नही, उन्होनें कहा कि हमें अपने गीत उन डॉक्टरों व नर्सों के लिए भी गाने चाहिए जो गंभीर बीमार लोगों को स्वस्थ करने के लिए अपनी ड्यूटी निभा रहे हैं। हम निजी जीवन में जो हैं वही हैं लेकिन सार्वजनिक रूप से जजों के रूप में हमारा व्यक्तित्व हमारा पवित्र ग्रंथ संविधान है। हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हमें देश के लिए काम करना है।