प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने की वर्कशाप की सराहना
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय के पीजी विभाग कास्मेटॉलिजी की ओर से केराटिन हेयर ट्रीटमेंट एवं हेयर कट पर एक दिवसीय वर्कशाप का आयोजन किया गया। बतौर रिसोर्स पर्सन तनवीर सैलून से तनवीर अहमद व आमिर उपस्थित थे। उन्होंने छात्राओं को केराटिन ट्रीटमेंट की बेसिक जानकारी दी तथा इसके लाभ भी बताए। उन्होंने बताया कि कैमिकल लगे बालों को किस प्रकार केराटिन से बचाया जा सकता है। उन्होंने सारी तकनीक करके भी दिखाई तथा छात्राओं के प्रश्नों के उत्तर भी दिए। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर मुक्ति अरोड़ा, अदिति व तृषा भी उपस्थित थे।