एमओयू से छात्राओं को प्लेसमेंट, ट्रेनिंग व इंडस्ट्री के क्षेत्र में काफी अवसर मिलेंगे- प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय के प्लेसमेंट सैल की ओर से डीबीटी स्टार स्कीम के अन्तर्गत स्टूडैंट इंटरएक्शन प्रोग्राम का आयोजन किया गया। नैस्कॉम के डिप्टी डायरैक्टर व उनकी टीम ने एचएमवी के साथ एमओयू भी साइन किया, जिसका आधार एचएमवी की छात्राओं को रोजगार के बेहतर अवसर प्रदान करना है। सदस्यों में डिप्टी डायरेक्टर, एसएससी नैस्कॉम करन सिंह, सीनियर एसोसिएट आदित्य उपस्थित थे। करन सिंह ने छात्राओं को कहा कि हमें सदा सीखने के लिए तैयार रहना चाहिए व जिस क्षेत्र में छात्रों की रूचि हो, उसमें ट्रेनिंग प्रोग्राम देखने चाहिए।
उन्होंने कहा कि छात्रों को अपने पसंद के क्षेत्र में अवसर ढूंढने चाहिए। उन्होंने छात्राओं को प्रोफेशनल एप्स पर अपने प्रोफाइल बनाने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि नैस्कॉम में इंडस्ट्री से संबंधित कोर्स करवाए जाते हैं। प्राचार्या प्रो. डॉ. अजय सरीन ने कहा कि इस एमओयू से छात्राओं को प्लेसमेंट, ट्रेनिंग व इंडस्ट्री के क्षेत्र में काफी अवसर मिलेंगे। इस अवसर पर प्लेसमेंट सैल के सदस्य शैफाली, रमा शर्मा, ज्योतिका मिन्हास, सुमित शर्मा व आशीष चड्ढा भी उपस्थित थे।