शीर्ष विद्यालय शिक्षक व समग्र शिक्षण पद्धतियों में उत्कृष्टता के लिए किया सम्मानित
टाकिंग पंजाब
जालंधर। इनोसेंट हार्ट्स, लोहारां की प्रिंसिपल शालू सहगल को होटल हयात रीजेंसी, चंडीगढ़ में आयोजित इंडियन स्कूल अवार्ड्स कार्यक्रम में शीर्ष विद्यालय शिक्षक व समग्र शिक्षण पद्धतियों में उत्कृष्टता के लिए सम्मानित किया गया। आईएसए इवेंट्स के सह-संस्थापक अक्षय आहूजा ने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट समर्पण और अटूट प्रतिबद्धता, छात्रों के जीवन में बदलाव लाकर उनके भविष्य को आकार देने में उनके महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की। कार्यक्रम की शुरुआत गर्मजोशी से स्वागत के साथ हुई, जिसके बाद नई शिक्षा नीति और 21वीं सदी में शिक्षा के वास्तविक अर्थ पर गहन और उपयोगी चर्चा हुई।