कनाडा को भारत ने दिया एक ओर झटका.. कनाडा के लोगों के लिए वीजा सेवाएं की निलंबित

आज की ताजा खबर देश

भारतीय विदेश मंत्रालय ने एडवाइजरी की जारी.. कहा, भारत से कनाडा जाने वाले लोग बरतें सावधानी

टाकिंग पंजाब

नई दिल्ली। भारत व कनाडा के रिश्तों में खटास बढ़ती ही जा रही है। एक तरफ जहाँ कनाडा के पीएम के बयान से उनकी कनाडा में ही खिलाफत हो रही है, वही भारत ने भी कनाडा को आईना दिखाना शुरू कर दिया है। कनाडा को एक और झटका देते हुए भारत ने कनाडा के लोगों के लिए वीजा सेवा ही निलंबित कर दिया है।    फिलहाल अगली सूचना तक अब यह सेवाएं निलंबित कर दी गई है। इसकी जानकारी भारत वीजा एप्लिकेशन सेंटर कनाडा ने दी है कि परिचालन कारणों से 21 सितंबर 2023 से भारतीय वीज सेवाओं को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है। कृपया आगे के अपडेट के लिए टीपीएन वेबसाइट को फॉलो करें। आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय विदेश मंत्रालय ने बुधवार को एडवाइजरी जारी की थी। इस एडवाइजरी में कहा गया था कि कनाडा जाने वाले लोग सावधानी बरतें।   एडावाइजरी में कहा गया है कि भारतीय कनाडा में ऐसे किसी इलाके में न जाए जहां पर भारत विरोधी गतिविधियों को आंजाम दिए जा सकते हैं। भारत ने एडावाइजरी में ये भी जानकारी दी कि कनाडा में अपराध और हेट क्राइम में बढ़ोतरी हुई है। कनाडा में मौजूद भारतीय उच्चायोग ने ये भी कहा कि अधिकारी उन लोगों के संपर्क में रहेंगी, जो कनाडा में मौजूद हैं। इससे यह साबित होता है कि भारत भारतीयों को लेकर कितना गंभीर है व कनाडा के पीएम की हर बात का मुँह तोड़ जवाब देना जानता है।क्यों बड़का मामला...

दरअसल कुछ दिनों पहले कनाडा के सर्रे में खालिस्तानी समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना पर कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो ने बेतुका बयान दिया था कि सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के पीछे भारत सरकार हो सकती है। उनके इस बयान पर जहाँ भारत ने कड़ी आपत्ति जताई थी, बल्कि कनाडा संसद में भी इसका विरोध देखने को मिला था। कनाडा में विपक्षी पार्टी ने भी पीएम के इस बयान पर उनको कटघड़े में खड़ा कर दिया था।   इसके बावजूद बोखलाये कनाडा के पीएम ने भारत के शीर्ष राजनयिक को भी निष्कासित कर दिया है। इसके बाद भारत व भारत के पी एम मोदी कहां पीछे रहने वाले थे , तो पीएम मोदी ने भी इस टिप्पणी पर आपत्ति जाहिर करते हुए कनाडा उच्चायोग को समन भेजा और एक उच्च अधिकारी को निष्कासित कर दिया। इसके बाद से ही अब भारत व कनाडा के रिश्ते टूटने की कगार पर पहुंच गए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *