इंटरनेट की समस्या ठीक करने के बहाने घर के अंदर घुसे थे लुटेरे… सीसीटीवी में हुए कैद
टाकिंग पंजाब
पंजाब। राज्य में फिर एक बड़ी लूट की घटना ने पुलिस में हडकंप मचा दिया है। फरीदकोट के पाश हरेंद्रा नगर इलाके में दिनदहाड़े तीन नकाबपोश लुटेरों ने घर की महिला को बंधक बनाकर लूट की बड़ी वारदात के अंजाम दिया। जनाकारी के मुताबिक लुटेरे मुंह पर कपड़ा बांधकर बाइक पर आए व इंटरनेट की समस्या ठीक करने के बहाने घर के अंदर घुसे थे। उन्होंने मौका पाकर ही महिला को किरच मारकर जख्मी कर दिया व फिर पिस्तौल दिखाकर करीब 15-16 लाख रुपये की नकदी व करीब 20 तोला सोना लूटकर फरार हो गए।
पुलिस ने जब इस घटना की जांच करते हुए सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो बाइक पर आते व भागते लुटेरे इसमें कैद हो गए। अब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर इस मामले की जांच शुरू कर दी है।