प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सूरत डायमंड बोर्स का किया उद्घाटन… कहा- आज सूरत शहर की भव्यता में एक और डायमंड जुड़ गया…

आज की ताजा खबर देश

सूरत डायमंड बुर्स, भारतीय डिज़ाइन, भारतीय डिज़ायनर्स, भारतीय मटेरियल व भारतीय कॉन्सेप्ट के सामर्थ्य को दिखाता है- पीएम मोदी

टाकिंग पंजाब

सूरत। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय हीरा व आभूषण कारोबार के लिए दुनिया के सबसे बड़े और आधुनिक केंद्र सूरत डायमंड बोर्स का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज सूरत शहर की भव्यता में एक और डायमंड जुड़ गया है व डायमंड भी छोटा-मोटा नहीं है, बल्कि ये तो दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है। इस डायमंड की चमक के आगे दुनिया की बड़ी से बड़ी इमारतों की चमक फीकी पड़ रही है। अब दुनिया में कोई भी कहेगा डायमंड बुर्स… तो सूरत का नाम साथ आएगा…भारत का नाम भी साथ आएगा।       पीएम मोदी ने आगे कहा कि सूरत शहर के साथ मेरा जो आत्मीय लगाव है, वो आप सभी भली-भांति जानते हैं। सूरत ने मुझे सिखाया है कि जब सबका प्रयास होता है तो हम कैसे बड़ी से बड़ी चुनौतियों का सामना कर सकते हैं। सूरत डायमंड बुर्स, भारतीय डिज़ाइन, भारतीय डिज़ायनर्स, भारतीय मटेरियल और भारतीय कॉन्सेप्ट के सामर्थ्य को दिखाता है। उन्होनें कहा कि ये बिल्डिंग, नए भारत के नए सामर्थ्य और नए संकल्प की प्रतीक है। आज सूरत के लोगों को, यहां के व्यापारियों-कारोबारियों को दो और उपहार मिल रहे हैं।         आज ही सूरत एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का लोकार्पण हुआ है व दूसरा बड़ा काम ये हुआ है कि अब सूरत एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा मिल गया है। मैं इस शानदार टर्मिनल व इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए सूरतवासियों को, गुजरात वासियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं। इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कभी सूरत की पहचान सन सिटी की थी। यहां के लोगों ने अपने परिश्रम से इसको डायमंड सिटी बनाया, सिल्क सिटी बनाया। आप सभी ने मेहनत की और सूरत ब्रिज सिटी बन गया।         पीएम मोदी ने गारंटी के बारे में बात करते हुए कहा कि आज लाखों-लाख युवाओं के लिए सूरत, ड्रीम सिटी है और अब सूरत आईटी के क्षेत्र में भी आगे बढ़ रहा है। आजकल आप सभी ‘मोदी की गारंटी’ की चर्चा खूब सुनते होंगे। हाल के दिनों में जो चुनाव नतीजे आए, उसके बाद ये चर्चा और बढ़ गई है लेकिन सूरत के लोग तो ‘मोदी की गारंटी’ को बहुत पहले से जानते हैं। यहां के परिश्रमी लोगों ने मोदी की गारंटी को सच्चाई में बदलते देखा है व इस गारंटी का उदाहरण ये सूरत डायमंड बुर्स भी है।       2024 चुनावों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2024 के चुनाव में बीजेपी फिर एक बार ऐतिहासिक जीत दर्ज करने जा रही है व आपको इस जनादेश को दो पैमानों पर देखना चाहिए। पहला, ये लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले ही आया है व दूसरा, ये जनादेश यूपीए के नए रूप, इंडी अलायंस के बनने के बाद आया है। एक प्रकार से इंडी अलायंस के लिए ये पहला टेस्ट था और इस टेस्ट में जनता ने विपक्षी गठबंधन को बुरी तरह फेल कर दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *