शिक्षा मंत्री बैंस करेंगे सरकारी स्कूलों में रेड, 17 अप्रैल को जालंधर के सरकारी स्कूल का करेंगे निरीक्षण
टाकिंग पंजाब
लुधियाना। पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस सरकारी स्कूलों में शिक्षा स्तर को ऊंचा उठाने के लिए एक्शन में आ गए है। मुख्यमंत्री भगवंत मान लोगों से सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाने का वादा किया था जिसे शिक्षा मंत्री ग्राउंड लेवल पर चेक करेंगे। सूत्रों के अनुसार शिक्षा मंत्री बैंस स्कूलों में इस वर्ष कितने नए दाखिलें हुए, कितनी किताबें व वर्दियां वितरित हुई इन सभी का हिसाब अध्यापकों से लेंगे। इसके अलावा स्कूलों में किस तरह से बच्चों को शिक्षित किया जा रहा है इस पर भी उनकी पूरी नजर रहेगी। बताया जा रहा है कि हरजोत बैंस 4 अप्रैल से 29 अप्रैल तक रोजाना किसी न किसी स्कूल में रेड करेंगे। जानकारी के मुताबिक आज शिक्षा मंत्री फाजिल्का व फिरोजपुर से शुरू करके 6 अप्रैल को रोपड़ और मोहाली, 7 और 8 अप्रैल को अमृतसर,12 और 13 अप्रैल को तरनतारन, कपूरथला, बठिंडा, श्री मुक्तसर साहिब, 17 अप्रैल को जालंधर, 18 अप्रैल को श्री फतेहगढ़ साहिब, 20,21 और 22 अप्रैल को पटियाला, लुधियाना, मलेरकोटला, फरीदकोट, मोगा और बरनाला, 24 अप्रैल को संगरुर और मानसा, 27, 28 और 29 अप्रैल को होशियारपुर, नवां शहर, पठानकोट और गुरदासपुर जिले के स्कूलों का निरीक्षण करेंगे।