सिसोदिया से पूछताछ के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट से इजाजत लेगी ईडी .. दोपहर बाद होगी सवालों की बौछार
टाकिंग पंजाब
नईं दिल्ली। दिल्ली शराब घोटाले में सीबीआई की राडार पर आए आप नेता मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ती दिखाई दे रही हैं। सूत्रों की माने तो सीबीआई के बाद अब ईडी भी मनीष सिसोदिया से पूछताछ करने जा रही है। मनीष सिसोदिया को इस समय मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ की 1 नंबर जेल में वार्ड नंबर 9 में रखा गया है। इसी वार्ड में कुछ खूंखार अपराधी भी सिसोदिया के पड़ोसी हैं। माना जा रहा है कि ईडी जेल में ही उनसे पूछताछ करने वाली है। हालांकि इसके लिए ईडी को राउज एवेन्यू कोर्ट से इजाजत लेनी होगी, जिसके लिए जल्द ही प्रक्रिया शुरू हो सकती है। माना जा रहा है कि कोर्ट से इजाजत लेकर ईडी अधिकारी आज दोपहर तक तिहाड़ पहुंच सकते हैं। इसी केस में ईडी ने हैदराबाद के शराब कारोबारी अरुण रामचंद्र पिल्लई को पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। अरुण रामचंद्र पिल्लई को भी आज लोकल कोर्ट में पेश किया जाएगा व ईडी पूछताछ के लिए उसको भी हिरासत में देने की मांग कर सकती है। तिहाड़ जेल में बंद मनीष सिसोदिया अंडर ट्रायल आरोपी हैं, इसलिए उन्हें जेल में अपनी सुविधा के मुताबिक कपड़े पहनने की इजाजत है। सोमवार को उन्हें जेल से ही पहनने के लिए कुछ कपड़े दिए गए थे, जबकि आज मंगलवार को उनका परिवार उनके लिए कपड़े व अन्य जरूरी चीजें मुहय्या करवा सकता है। माननीय अदालत ने भी मनीष सिसोदिया को राहत देते हुए कहा था कि जेल सुपरिटेंडेंट आरोपी को मेडिटेशन सेल में रखने की अपील पर ध्यान दें। सिसोदिया को जेल में अपने पास डायरी, पेन, भगवत गीता और चश्मा रखने दिया जाए। इसके अलावा मनीष सिसोदिया को उनकी एमएलसी में लिखी गईं दवाएं लेने की भी अनुमति दी गई है। मनीष सिसोदिया अब 20 मार्च को दोपहर 2 बजे कोर्ट में पेश किए जाएंगे। उधर एक ऐसा मामला भी सामने आया है, जिसमें मनीष सिसोदिया आई लव यू के पोस्टर लगाने वाले स्कूल प्रबंधकों पर मामला दर्ज कर लिया गया है। दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में सरकारी स्कूल के गेट पर शुक्रवार को ‘आई लव मनीष सिसोदिया’ के पोस्टर और बैनर लगे मिले थे। स्थानीय लोगों ने इसका विरोध कर एफआईआर की, जिसके बाद पुलिस ने स्कूल प्रिंसिपल और स्कूल मैनेजमेंट कमेटी की कोऑर्डिनेटर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।