गुपचुप तरीके से हुई इस कार्रवाई की नहीं लगने दी किसी को भनक.. पुलिस ने भी नहीं की अभी तक इसकी पृष्टि
टाकिंग पंजाब
अमृतसर। वारिस पंजाब दे के प्रमुख भाई अमृतपाल सिंह के 9 साथियों के हथियारों के लाइसेंस रद्द कर दिे गए हैं। जैसा कि पहले ही अनुमान लगाया जा रहा था कि अजनाला पुलिस स्टेशन के बाहर हुई हिंसक घटना के बाद पंजाब पुलिस इस तरह का कोई कदम उठा सकती है। इसके चलते ही पंजाब पुलिस ने गुपचुप कार्रवाई करते हुए वारिस पंजाब दे के जत्थेदार अमृतपाल सिंह के 9 साथियों के हथियारों के लाइसेंस रद्द कर दिए हैं। हालांकि पुलिस ने इसकी पृष्टि नहीं की है। एक खबर के अनुसार पंजाब पुलिस यह कार्रवाई जत्थेदार अमृतपाल सिंह के 10 समर्थकों के खिलाफ की जा रही है, लेकिन उसके एक साथी का लाइसेंस जम्मू-कश्मीर से बना होने के कारण, उसे रद्द करने के लिए संबंधित राज्य को लिखा गया है। जानकारी के अनुसार अमृतपाल सिंह के जिन 9 साथियों के लाइसेंस रद्द किए गए हैं, उनमें हरजीत सिंह अमृतसर, बलजिंदर सिंह अमृतसर, राम सिंह बराड़ कोटकपूरा, गुरमत सिंह मोगा, अवतार सिंह संगरूर, वरिंदर सिंह तरनतारन, हरप्रीत देवगन पटियाला, अमृतपाल सिंह तरनतारन व गुरभेज सिंह फरीदकोट शामिल हैं। इनके अलावा तलविंदर सिंह तरनतारन का लाइसेंस जम्मू-कश्मीर से बना होने के कारण रिव्यू के लिए संबंधित स्टेट को भेजा गया है। माना जा रहा है कि पंजाब पुलिस ने अमृतपाल सिंह के समर्थकों के लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई पूरी कर ली है, लेकिन एक्शन 20 मार्च के बाद किया जा सकता है। दरअसल, 15 से 17 मार्च तक एजुकेशन विषय व 19-20 मार्च को लेबर विषय पर सम्मेलन हो रहा है। इसके आलावा अमृतसर में होने जा रहे जी20 सम्मेलन तक पंजाब सरकार कोई सख्त एक्शन नहीं लेना चाहती है, लेकिन 20 के बाद इस पर एक्शन लिया जा सकता है।