स्कूल ऑफ फिजिकल एजुकेशन ने अधिकतम पदक जीतने के साथ जीती ओवरऑल ट्रॉफी
टाकिंग पंजाब
जालंधर। लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी ने अपनी 2 दिवसीय 13वीं वार्षिक एथलेटिक मीट का आयोजन किया। स्कूल ऑफ फिजिकल एजुकेशन ने अन्य की तुलना में सर्वाधिक पदक जीतकर मीट की ओवरऑल ट्रॉफी जीती, जबकि मित्तल स्कूल ऑफ बिजनेस को उपविजेता का खिताब मिला। अपने-अपने स्कूल व विभाग का प्रतिनिधित्व करते हुए सैकड़ों विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट में भाग लिया। एलपीयू के चांसलर डॉ. अशोक कुमार मित्तल ने खेलों की गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए खेल के मैदान में भव्य मशाल जलाकर मीट को ओपन घोषित किया था। डॉ. मित्तल के साथ विश्वविद्यालय की प्रो चांसलर रश्मी मित्तल और अन्य स्टाफ सदस्य मौजूद थे। समापन समय पर कुलाधिपति डॉ. अशोक मित्तल ने विजेता स्कूलों व विद्यार्थियों को सम्मानित किया। सभी विजेताओं को बधाई देते हुए डॉ. मित्तल ने विश्वविद्यालय के खिलाड़ियों से अधिक ओलंपिक, अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय जीत की उम्मीद जाहिर की।