प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने अपने संदेश में गुरु पूर्णिमा की दी शुभकामनाएँ
टाकिंग पंजाब
जालंधर। शिव ज्योति पब्लिक स्कूल के परिसर में प्रधानाचार्या प्रवीण सैली के कुशल नेतृत्त्व में ‘प्रगति सदन’ की इंचार्ज रेखा जोशी के मार्गदर्शन में ‘गुरु पूर्णिमा’ के अवसर पर जानकारी दी गई। ग्रीष्मावकाश के चलते विद्यार्थियों ने घर बैठे ही गुरु के प्रति अपनी-अपनी भावना को कार्ड,चार्ट,पत्र,वीडियो इत्यादि के माध्यम से प्रस्तुत किया। भूपिंदरजीत सिंह के सहयोग से एक पीपीटी के माध्यम से ज्योति बाला ने जीवन में गुरु के महत्त्व पर प्रकाश डाला तथा जिया जैसमीन (नवीं बी) और परिधि (दसवीं डी) ने भी गुरु को वंदन करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।
प्रधानाचार्या प्रवीण सैली ने अपने संदेश में गुरु पूर्णिमा की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस दिन शिष्य, गुरु का पूजन करके आशीर्वाद लेते हैं और गुरु के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हैं क्योंकि गुरु अज्ञानता के अंधकार से निकालकर ज्ञान रूपी प्रकाश की ओर ले जाते हैं। डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट),डॉ. सुविक्रम ज्योति (चेयरपर्सन कम मैनेजर, मैनेजिंग कमेटी;जनरल सैक्रेटरी, ट्रस्ट), रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) व ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने गुरु पूर्णिमा की बधाई देते हुए कहा कि हमारी संस्कृति में गुरु को ईश्वर से भी श्रेष्ठ माना गया है क्योंकि गुरु ही ईश्वर के बारे में बताते हैं और इनके बिना ब्रह्मज्ञान और मोक्ष की प्राप्ति नहीं होती है।