डायरेक्टर इंदर कुमार साहनी ने छात्रों को नशा मुक्त समाज सृजन में अपना योगदान देने के लिए किया प्रेरित
टाकिंग पंजाब
जालंधर। सेंट सोल्जर डिवाइन पब्लिक स्कूल में नशा मुक्त देश बनाने का संदेश देते हुए अंतर राष्ट्रीय नशा व नशा तस्करी विरोधी दिवस पर जागरूकता सेमिनार करवाया गया। प्रिंसिपल सतविंदर कौर के नेतृत्व में आयोजित इस सेमिनार में छात्रों को नशे के बुरे प्रभावों के बारे में जागरूक करते हुए उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया। सेमिनार को संबोधन करते हुए डायरेक्टर इंदर कुमार साहनी नशा एक रोग है, जो पीड़ित को शारीरिक ओर मानसिक तौर पर कमजोर बनाता है। इसके अलावा नशे अपराध को भी जन्म देते हैैं।
अगर नशा ओर नशा तस्करी पर रोग लगा ली जाए तो देश में अपराध का ग्राफ कम किया जा सकता है। नशे के कारण होने वाले रोग जैसे कैंसर इत्यादि के मामलों को भी कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि अगर समूह नागरिक नशे को खत्म करने का सांझा प्रयास करे तो नशों को खत्म करना ज्यादा मुश्किल नहीं है। जरूरत है तो इतनी कि युवा वर्ग को इसके बुरे प्रभावों के प्रति जागरूक करने की। इसके विरुद्ध आवाज उठाने की। नशा मुक्ति से युवा पीढ़ी का भविष्य उज्जवल और सुरक्षित हो जायेगा। विद्यार्थी वर्ग इस में अहम भूमिका निभा सकता है। डायरेक्टर साहनी ने सभी छात्रों को नशा मुक्त समाज सृजन में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया।