प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने दी छात्राओं को बधाई
टाकिंग पंजाब
जालंधर। हंसराज महिला महाविद्यालय की स्किल कोर्सेस की छात्राओं ने सेक्टर स्किल काउंसिल की परीक्षा अच्छे ग्रेड्स से पास कर कालेज का नाम रोशन किया है। इन छात्राओं में पीजी विभाग मॉस कम्यूनिकेशन एवं वीडियो प्रोडक्शन एवं पीजी विभाग मल्टी मीडिया की छात्राएं शामिल थी।छात्राओं ने विभिन्न क्वालिफिकेशन पैस की परीक्षा पास की जिसमें संवाददाता, लाइटिंग डायरेक्टर, एडिटर-इन-चीफ तथा ग्राफिक्स डिजाइनर शामिल हैं। प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने कहा कि छात्राओं ने बी.वॉक कोर्सेस के अन्तर्गत स्वयं को सेक्टर स्किल काउंसिल से सर्टीफाई करवाया है। इससे उन्हें प्लेसमैंट में प्राथमिकता मिलेगी। एचएमवी में विभिन्न स्किल कोर्स करवाए जा रहे हैं, जिन्हें प्रोफेशनल तरीके से करवाया जाता है। इनमें बीवॉक (जर्नलिजम एंड मीडिया) तथा बीवॉक (वेब टेक्नालजी एवंमल्टीमीडिया) शामिल हैं। प्रिंसिपल प्रो. डॉ. अजय सरीन ने मॉस कम्यूनिकेशन विभागाध्यक्षा रमा शर्मा व मल्टीमीडिया विभागाध्यक्ष आशीष चड्ढा को भी बधाई दी। इस अवसर पर प्रियंका व सोनाली बेरी भी उपस्थित थे।