प्रिंसिपल प्रवीण सैली ने विजेता प्रतिभागियों को पदक देकर किया उत्साहवर्धन
टाकिंग पंजाब
जालंधर। शिव ज्योति पब्लिक स्कूल में विद्यालय प्रबंधन व प्रिंसिपल प्रवीण सैली के नेतृत्त्व में विद्यार्थियों की प्रतिभा उभारने हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी संदर्भ में वीनू अग्रवाल (गतिविधि प्रभारी) की देखरेख में दूसरी कक्षा के विद्यार्थियों के लिए ‘अंतर्सदनीय फ़ैंसी ड्रेस प्रतियोगिता’ आयोजित करवाई गई, जिसमें कुल 50 विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी-अपनी प्रस्तुति दी।
सुमन खन्ना व पूजा सोढ़ी के निर्णायानुसार योग्य विद्यार्थियों को विजेता घोषित करके पुरस्कृत किया गया। प्रिंसिपल प्रवीण सैली ने विजेता प्रतिभागियों को पदक देकर उनका उत्साहवर्धन किया। कृष्णा ज्योति (पेट्रन), डॉ. विदुर ज्योति (चेयरमैन ट्रस्ट), डॉ. सुविक्रम ज्योति (मैनेजर कम चेयरमैन,जनरल सैक्रेटरी,ट्रस्ट), प्रवीण सैली (प्रधानाचार्या), रमनदीप (उप-प्रधानाचार्या) व ममता अरोड़ा (सहायक उप-प्रधानाचार्या) ने विद्यार्थियों, अभिभावकों,मार्गदर्शक अध्यापक वर्ग के प्रयासों की प्रशंसा की तथा विजेता विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं।