इनोकिड्स के नन्हे-मुन्नों ने पारंपरिक वेशभूषा धारण कर श्री गुरु नानक जी के संदेशों पर डाला प्रकाश
टाकिंग पंजाब
जालंधर। आज इनोसेंट हार्ट्स के पाँचों स्कूलों (ग्रीन मॉडल टाऊन, लोहारां, कैंट जंडियाला रोड, रॉयल वर्ल्ड व कपूरथला रोड) में श्री गुरु नानक देव जी का प्रकाश-पर्व बड़ी श्रद्धा-भावना व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इनोकिड्स प्री-प्राइमरी स्कूल में कक्षा लर्नर्स,एक्सप्लॉरर्स, डिस्कवरर्स व स्कॉलर्स के नन्हे-मुन्नों ने पारंपरिक वेशभूषा धारण कर श्री गुरु नानक जी के जीवन और उनके द्वारा दिए गए संदेशों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के आरंभ में बच्चों ने मूलमंत्र का उच्चारण किया, तत्पश्चात शबद-गायन प्रस्तुत किया। इस अवसर पर एक विशेष प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सभी बच्चों को बताया गया कि हमें श्री गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं का अनुसरण करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलकर मानवता की भलाई के लिए काम करना चाहिए । उन्होंने विद्यार्थियों को गुरु साहिब जी की शिक्षाओं ‘नाम जपो’, ‘किरत करो’ व ‘वंड छको’ को अपने जीवन का हिस्सा बनाने के लिए कहा। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों ने वाहेगुरु- वाहेगुरु नाम का जाप किया।