सेंट सोल्जर ने दसवीं व बारहवीं में शानदार अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को किया सम्मानित

शिक्षा

हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सेंट सोल्जर के परिणाम रहे शानदार: चेयरमैन अनिल चोपड़ा

टा​किंग पंजाब

जालंधर। सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा सीबीएसई बोर्ड नई दिल्ली के दसवीं और बारहवीं कक्षा के परिणामों में शानदार अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को सम्मानित करने के लिए “आवर प्राइड” सम्मान समरोह का आयोजन किया गया। ग्रुप के चेयरमैन अनिल चोपड़ा और वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित हुए जिनका स्वागत मैनेजिंग डायरेक्टर करनल आरके खन्ना, मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो.मनहर अरोड़ा द्वारा किया गया।      प्रोग्राम की शुरुयात ज्योति प्रज्वलित करते हुए की गई। श्री चोपड़ा और श्रीमती चोपड़ा द्वारा दसवीं और बाहरवीं कक्षा की परीक्षा में मेडिकल, नॉन-मेडिकल, कॉमर्स, आर्ट्स में टॉप करने वाले छात्रों को सन्मानित किया गया। श्री चोपड़ा ने गर्व महसूस करते हुए बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सेंट सोल्जर के परिणाम शत-प्रतिशत रहे और इन छात्रों पर सेंट सोल्जर को गर्व है। वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने 156 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक और 300 से अधिक छात्रों ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं।     श्रीमती चोपड़ा ने कहा कि इन टॉपर्ज़ छात्रों को सेंट सोल्जर में अगली पढाई पूरी करने के लिए मास्टर राज कंवर चोपड़ा छात्रवृत्ति और सुविधाऐं प्रदान की जाऐंगी। छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अभिभावकों और स्कूल मैनेजमेंट को दिया। श्री चोपड़ा और श्रीमती चोपड़ा ने सभी छात्रों, उनके अभिभावकों, सभी प्रिंसिपल और स्टाफ मेंबर्ज़ को बधाई देते हुए कहा कि सेंट सोल्जर को अपने छात्रों पर गर्व है और वह छात्रों की मदद के लिए हमेशा उनके साथ है। इस अवसर , लॉ कॉलेज डायरेक्टर डॉ.एस.सी, को-एड कॉलेज डायरेक्टर डॉ.वीणा दादा, कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन डायरेक्टर डॉ.अलका गुप्ता और सभी स्कूलों के प्रिंसिपल्स उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *