बच्चों को उत्तम स्तर की शिक्षा व्यवस्था प्रदान करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य- प्रिंसिपल प्रवीण सैली
टाकिंग पंजाब
जालंधर। शिव ज्योति पब्लिक स्कूल में डॉ. विदुर ज्योति (अध्यक्ष, ट्रस्ट) और डॉ.सुविक्रम ज्योति (अध्यक्ष सह प्रबंधक, प्रबंध समिति और महासचिव ट्रस्ट) के प्रोत्साहन से व प्रिंसिपल प्रवीण सैली के निर्देशन में विद्यालय में सत्र 2023-24 में दाखिल होने वाले नए विद्यार्थियों के अभिभावकों हेतु ‘पैरेंट्स ओरिएंटेशन प्रोग्राम’ का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ एवं अभिभावक उपस्थित थे। प्रिंसिपल प्रवीण सैली ने अभिभावकों को विद्यालय के नियमों तथा मूल्य-प्रधान शिक्षा पद्धति के बारे में बताया। उन्होंने बच्चों की शिक्षा,मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के विकास में स्कूल के योगदान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बच्चों को उत्तम स्तर की शिक्षा व्यवस्था प्रदान करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है। उन्होंने संस्कार एवं संस्कृति से ओतप्रोत मूल्यों पर आधारित शिक्षण,विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं पर भी विस्तार से प्रकाश डाला तथा अभिभावकों के सहयोग की कामना करते हुए उनका स्वागत किया। मैडम नीनू मिन्हास ने सफलतापूर्वक मंच-संचालन किया।