सेंट सोल्जर बी.टेक के छात्रों के परिणाम रहे बेहतरीन

शिक्षा

चेयरमैन अनिल चोपड़ा व वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने दी छात्रों को बधाई

टाकिंग पंजाब

जालंधर। आईकेजी पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित किये गए बी.टेक के परिणामों में सेंट सोल्जर इंस्टीच्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के छात्रों के परिणाम बेहतरीन रहे। चेयरमैन अनिल चोपड़ा, प्रिंसिपल डॉ.गुरप्रीत सिंह सैनी ने जानकारी देते हुए कहा कि बी.टेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के पहले सैमेस्टर में शिवानी सिंह ने 8.56 एसजीपीऐ, नैना ने8.37 एसजीपीऐ, धीरज धवन ने 8.27 एसजीपीऐ, आरती ने 8.15 एसजीपीऐ,बलजीत नंगलु ने 7.98 एसजीपीऐ, जसप्रीत कौर ने 7.88 एसजीपीऐ, तनवीर अहमद,       पलक ने 7.76 एसजीपीऐ, जशनदीप सिंह गिल्ल ने 7.68 एसजीपीऐ,संजना ठाकुर ने 7.63 एसजीपीऐ, गोबिंद कुमार चौधरी ने 7.32 एसजीपीऐ, अबरार बशीर ने 7.27 एसजीपीऐ प्राप्त कर संस्था का नाम चमकाया है। प्रिंसिपल डॉ.सैनी बताया कि सभी छात्रों के परिणाम बेहतरीन रहे हैं। छात्रों नेअपनी सफलता का श्रेय अध्यापकों व अभिभावकों के साथ को दिया। चेयरमैन अनिल चोपड़ाव वाईस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रों को भविष्य के लिए शुभ कामनाऐं देते हुए इसी प्रकार मेहनत कर पेरेंट्स और संस्था का नाम चमकाने के लिए प्रेरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *